कुछ साल पहले ही तो उससे पहचान हुई थी
हाय हेलो छोड़ राम राम कह के बात हुई थी
बस उसी समय ही वो मेरे दिल में बसी थी
नैनों से नयन मिलाके नैना चार हुई थी
बोर्ड की परीक्षा थी फिर भी सारी रात बात हुई थी
मै उसे बाबू तो वो मुझे सोना बुलाती थी
कभी रोती खुद तो कभी मुझे रुलाती थी
वादे भी बड़ी करके भूल जाया करती थी .........
0 टिप्पणियाँ