meri pahli mohabbat

कुछ साल पहले ही तो उससे पहचान हुई थी 

हाय हेलो छोड़ राम राम कह के बात हुई थी 


बस उसी समय ही वो मेरे दिल में बसी थी 

नैनों से नयन मिलाके नैना चार हुई थी 


बोर्ड की परीक्षा थी फिर भी सारी रात बात हुई थी 

मै उसे बाबू तो वो मुझे सोना बुलाती थी 


कभी रोती  खुद तो कभी मुझे रुलाती थी 

वादे भी बड़ी करके भूल जाया करती थी .........  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ