सुना है कि वो मुझे ठुकराकर खुश रहने लगे हैं।
किया ही नहीं उसने प्यार , ये सब से बताने लगे हैं।।
मशगूल रहते हैं वो किसी और की वादों में।
सुना है कि वो अब किसी और के होने लगे हैं।।
तोड़ तो देता मै कभी उसका भी ये गुरुर।
सुना है कि वो अब हर दर्द सहने लगे हैं।।
मैंने जब जब बुलाया , वो कभी करीब न आये।
सुना है कि वो अब गैरों की बाहों में सोने लगे हैं।।
0 टिप्पणियाँ